101+ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (anek shabdon ke liye ek shabd)

क्या आप अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (anek shabdon ke liye ek shabd) ढूंढ रहे है |? यदि हाँ तो आपको इस पोस्ट 100 से अधिक अनेक शब्दों के एक शब्द मिलेंगे जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्व भी है |

जी हाँ आपको यह तो पता ही होगा कि पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की परीक्षाओं में अनेक शब्दों वाले एक शब्द (One Word) के प्रश्न पूछे जाते है | कभी कभार तो परीक्षा में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते है जिनका उत्तर किताब में नहीं मिलता है |

यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो फिर यह पोस्ट आपके लिए है | इस पोस्ट में 100 से अधिक अनेक शब्द के एक शब्द लिखे गए है जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |

anek shabdon ke liye ek shabd

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word)

परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की सूची निम्नानुसार है –

अनेक शब्दएक शब्द
बात स्मरण कराने की क्रियाअनुबोधन
जो सुना न गया हो अश्रुत
जिसकी इच्छा की जाएइच्छित
वह पुत्र जो कुपथगामी होकुपुत्र
चितन या ध्यान करने योग्यचिंतनीय
दण्डित किए जाने योग्य या दंड पाने योग्यदंडनीय
मनुष्य का संहार करनेवालानरसंहारक
जिसमें कोई गुण न होनिर्गुण
कतार में बँधा या रखा हुआपंक्तिबद्ध
पुण्य के विचार से किया जानेवालापुण्यार्थ
जिसे इनाम या पुरस्कार मिला हो पुरस्कृत
यज्ञ की समाप्ति पर दी जानेवाली आहुतिपूर्णाहुति
वह पत्र जिसमें किसी प्रकार की प्रार्थना लिखी गई होप्रार्थनापत्र
भक्तो पर कृपा और स्नेह करनेवालाभक्तवत्सल
मत या वोट देने का अधिकारमताधिकार

अनेक शब्द के लिए एक शब्द हिन्दी में ((anek shabdon ke liye ek shabd in Hindi)

  • जासूस या सरकारी गवाह बन जानेवाला – मुखबिर
  • किसी की ओर प्रवृत्त – मुखातिब
  • दूसरों का मुँह ताकना – मुखापेक्षा
  • दूसरों का मुँह ताकनेवाला – मुखापेक्षी
  • मरने की इच्छा – मुमूर्षा
  • पढ़ा-लिखा मूर्ख – मूर्ख-पंडित
  • मूल्य आँका हुआ – मूल्यांकित
  • मूल्य से पाया जानेवाला – मूल्यादेय
  • कीमत के अनुपात में – मूल्यानुपाती
  • कहूँ की प्यास – रक्तपिपासा
  • कहूँ का प्यास या जानी दुश्मन – रक्तपिपसु
  • रचना से संबद्ध – रचनात्मक
  • रचनाओं की पुस्तक — रचनावली
  • रचना करनेवाली – रचयित्री
  • रचा हुआ या बनाया हुआ – रचित , निर्मित
  • राज्य द्वारा दी गई सजा – राजदंड
  • राज्य के प्रति वैर या द्रोह – राजद्रोह
  • राजद्रोही करने वाला – राजद्रोही
  • राज्य के नीति-नियत – राजनीति
  • अनेक राष्ट्रों का समूह – राष्ट्रमंडल
  • राष्ट्रमंडल से संबंधित – राष्ट्रमंडलीय
  • टेढ़े मार्ग पर चलनेवाला – वक्री
  • प्रतिज्ञा किया हुआ या वचन से बँधा हुआ – वचनबद्ध
  • वज्र के समान कठोर शरीरवाला – वज्रदेह
  • वज्र धारण करनेवाला – वज्रधर
  • जंगल में रहनेवाला – वनस्थ, वनवासी
  • वनों से घिरा प्रदेश – वनस्थली
  • अपने वर्ग का अनुसरण करनेवाला – वर्गानुसारी 
  • वर्ग के अनुसार विभाग करना – वर्गीकरण
  • वर्ग में बाँटा हुआ – वर्गीकृत
  • वर्ग बनाने योग्य – वर्ग्य
  • वानप्रस्थ के योग्य – वानप्रस्थी
  • विज्ञापन के योग्य – विज्ञापनीय
  • जिसका विज्ञापन हुआ हो – विज्ञापित
  • विद्या का प्रेमी – विद्या-रसिक
  • जो विद्या पढ़ता हो या विद्या की चाह रखनेवाला – विद्यार्थी
  • विद्यालय संबंधी – विद्यालयीय
  • विधान योग्य – विधातव्य
  • विधान करनेवाला या रचनेवाला – विधाता
  • विधान का ज्ञाता – विधानज्ञ
  • विधान बनानेवाला या निर्माण करनेवाला – विधान निर्माता
  • विधानसभा का सदस्य – विधायक
  • विधान, कानून बनानेवालों की सभा – विधिघ्न
  • कानून बनानेवाला – विधिकर्ता
  • विधि को न माननेवाला – विधिध्न
  • नियमतः या कानून रूप में – विधिपूर्वक
  • शब्द का अंश – शब्दांश
  • शब्द के अनुकूल होना – शब्दानुकूलन
  • शस्त्र और अस्व – शस्त्रास्त्र
  • सेना या राष्ट्र को शस्त्रों आदि से सज्जित करना – शस्त्रीकरण
  • अनाज या फल-फूल का भोजन – शाकाहार
  • शिक्षा का इच्छुक – शिक्षार्थी
  • भवन आदि की नींव का पत्थर रखना – शिलान्यास
  • शिलान्यास करनेवाला – शिलान्यास
  • पत्थर पर लिखा या खोदा हुआ प्राचीन लेख – शिलालेख
  • जो जमकर पत्थर हो गया हो – शिलीभूत
  • चट्टान पर उकेरा हुआ – शिलोत्कीर्ण
  • शीघ्र काम करनेवाला – शीघ्रकारी
  • जल्दी गुस्सा होनेवाला – शीघ्रकोपी
  • जल्दी या तेज चलनेवाला – शीघ्रगामी
  • बहुत जल्दी या अविलंब – शीघ्रातिशीघ्र
  • शुभ या भला चाहनेवाला – शुभचिंतक
  • शुभ की सूचना देनेवाला – शुभसूचक 
  • शुभ की आकांक्षा करनेवाला – शुभाकांक्षी
  • युद्ध या प्रतियोगिता में हार-जीत का निर्णय करनेवाला – अंककार
  • गणित की एक शाखा जिसमें संख्याओं का हिसाब किया गए – अंकगणित
  • बिलियर्ड खेलने का कमरा – अंककार
  • भीतर का घर – अंत: कक्ष, अंतगृह
  • घर के भीतर रहनेवाला – अंतगृही
  • जो हाथों को घुटनों के बीच रखे हुए हो – अंतर्ज्ञानु
  • मन के अंदर होनेवाला ज्ञान – अंतज्ञान
  • हृदय का दाह या जलन – अंतदाह
  • भीतर की बात जाननेवाला – अंतर्यामी
  • अंतःकरण की वेदना – अंतर्वेदना
  • न खरीदा हुआ – अक्रीत
  • जिसका क्षय न हो – अक्षय
  • जिसने घटना को अपनी आँखों से देखा हो – अक्षिसाक्षी
  • जिसके टुकड़े न हों – अखंड
  • जिसके टुकड़े न हुए हों – अखंडित
  • न गिनने योग्य – अगणनीय, अगण
  • जिसकी न हो – अगणित
  • एक पेड़ जिसकी लकड़ी युगाचत होती है – अगर
  • सुगंध के निमित्त जलाने की पतली बत्ती – अगरबत्ती
  • वेदोक्त मंत्रों से अग्नि में आहुति देने को किया – अग्निहोत्र
  • पहले पहुंचकर किसी के आने की सूचना देनेवाला – अग्रदूत
  • आगे लिखा हुआ – अग्रलिखित
  • किसी कार्य या वस्तु के लिए पहले से सिया गया जानेवाला धन – अग्रमधन
  • जो पैदा न हुआ हो – अग्निलिखित

अनेक शब्दों के एक शब्द की लिस्ट

  • पढ़े जाने योग्य – अध्येय
  • जिसपर अधिकार न किया गया हो – अनधिकृत
  • जो अनुकरण योग्य न हो – अननुकरणीय
  • जिसका अनुभव न किया गया हो – अननुभूत
  • जिसका अनुमान न हो सके – अननुमेय
  • जो किसी के अनुरूप या उपयुक्त न हो – अननुरूप
  • आज्ञा का पालन न करनेवाला – अनाज्ञाकारी
  • आत्मा को न माननेवाला – अनात्मवादी
  • जो बार-बार न हो – अनावर्तक
  • जो बार-बार न होता हो – अनावर्ती
  • इच्छा न रखनेवाला – अनिच्छु, अनिच्छुक
  • जिसे नींद न आए – अनिद्र
  • जो सोया न हो – अनिद्रित
  • ईश्वर के अस्तित्व पर अविश्वास का सिद्धांत – अनीश्वरवाद
  • जिसपर कृपा की गई हो – अनुकंपित
  • अनुकूल बनाया गया – अनुकूलित
  • कंठ और तालु से जिसका उच्चारण हो – कंठतालव्य
  • जबानी याद किया हुआ – कंठस्थ
  • कंठ से बोला जानेवाला – कंठ्य
  • अधिक कथाएं कहनेवाला – कठक्कड
  • कल्पना करने योग्य – कल्पनीय
  • जिसकी कल्पना की गई हो – काल्पिक
  • जिससे किसी प्रकार काम निकल सक – कामचलाऊ
  • काम से जी चुरानेवाला – कामचोर
  • कार्य में बदला हुआ – कार्यन्वित
  • जिसका समय बीत गया हो – कालातीत
  • समय-संबंधी – कालातीत
  • वह जिसे दान देना शास्त्रों में निषिद्ध हो – कुपात्र
  • वह पुत्र जो कुपथगामी हो – कुपुत्र
  • कृपा करनेवाला – कृपालु
  • ओछे या खोटे स्वभाववाला – क्षुद्रबुद्धि
  • दुष्ट या नीच बुद्धिवाला – क्षुधावान
  • जिसे भूख लगी हो – खाऊ
  • खानेवाला – खादक
  • गणित-शास्त्र जाननेवाला – गणितज्ञ
  • गिनने के योग्य – गण्य
  • जो गर्भ में हो – गर्भस्थ
  • जिससे बहुत-से गुण हो – गुणकर
  • गुण किया हुआ – गुणित
  • लिया, पकड़ा या रखा हुआ – गृहित
  • गाँठ दिया हुआ या गुंथा हुआ – ग्रथित
  • पकड़ा हुआ या ग्रहण लगा हुआ – ग्रस्त
  • ग्रहण करने के योग्य – ग्रहणीय
  • घर से संबंध रखनेवाला – घराऊ
  • घर-सबंधी या घर का पालतू – घरेलु
  • चार अंगोवाली – चतुर्गुण
  • चारो युगों का समय – चतुर्योगी
  • चार कोणोंवाला – चतुष्कोण
  • वह नौकर जो चपरास पहले हो – चपरासी
  • चर्चा करने वाला – चर्चक
  • जिसकी चर्चा की गई हो – चर्चित
  • चबाया हुआ – चर्वित

अनेक शब्दों वाले एक शब्द

  • चिंतन या ध्यान करनेवला – चिंतक
  • चितन या ध्यान करने योग्य – चिंतनीय
  • पैनी द्रष्टिवाला – तेजनिगाह
  • तेज से परिपूर्ण – तेजोमय
  • प्राकृतिक तेल के बहुत बड़े गड्ढे – तेलकुआँ, तेलखान
  • वह क्षेत्र जहाँ से तेल निकलता है – तेलक्षेत्र
  • तेल मिले रंगों से बना चित्र – तेलचित्र, तैलचित्र
  • तीन चारणवाला – त्रिचरणी
  • तीन दलवाला – त्रिदली, त्रिदलीय
  • तीन दिशाओ या अवस्थाओ में एक सा बना रहनेवाला – त्रिदश
  • तीन दिनों तक चलनेवाला – त्रिदिवसीय
  • तीन आँखोवाला – त्रिनेत्र
  • तीन पर्दोवाला – त्रिपद
  • तीन भुजाओ वाला – त्रिभुज
  • तीन मात्राओवाला – त्रिमत्रित
  • त्रिशूल धारण करनेवाला – त्रिशूली
  • तीन सदस्योंवाली – त्रिद्स्यीय
  • तीनो कालों में होनेवाला – त्रैकालिक
  • तीनों वर्णोंवाला – त्रैवार्षिक
  • तीन वर्षो में होने वाला – त्रैवार्षिक
  • जो डंडे की भांति सीधा खड़ा हो सके – दंडायमान
  • दण्डित किए जाने योग्य या दंड पाने योग्य – दंडनीय
  • दांत और तालु से बोला जानेवाला – दंत-तालव्य
  • बड़े-बड़े दांतोंवाला – दंतार
  • दांत से काटनेवाला – दंशक, दंशी
  • दांत से काटा हुआ – दंशित
  • दमन करने वावाली – दमनकारी, दमनात्मक
  • लोगो को दबाने के लिए चलाया गया अभियान – दमनचक्र
  • दमन करनेवाला – दमनशील
  • दमन करने योग्य – दमनीय
  • जो दया का पात्र हो – दयापात्र
  • जो दया चाहता हो – दयामूलक
  • दर्शन करनेवाला व्यक्ति – दर्शक, दर्शनकार
  • दर्शन करनेवाले लोग – दर्शनार्थी
  • देखनेवाला – दर्शी
  • देने का इच्छुक – दित्सु
  • देखने की इच्छा – दिद्क्षा
  • दीक्षा देनेवाला – दीक्षक
  • जिसने दीक्षा ग्रहण किया हो – दीक्षित
  • बड़े डील-डौल का – दीर्घकाय
  • लम्बे समयवाला – दीर्घकालीन
  • तेज चलने वाला – दिर्घगति
  • जो बहुत दिनों तक जिए – दीर्घजीवी, दीर्घयु, चिरंजीवी
  • बड़ी-बड़ी भुजाओ वाला – दीर्घबाहु
  • लंबे बाते करने वाला – दीर्घभाषी
  • दूर तक सुना गया – दीर्घश्रुत
  • दो मात्राओवाला स्वर – दीर्घस्वर
  • दुःख या कष्ट पहुंचानेवाला – दुःखदायक
  • दुःखों से भरा हुआ – दुःखमय
  • जिसका अंत दुःखमय हो – दुःखांत
  • दुःख का अंत करनेवाला – दुःखांतक
  • दुख का अंत करनेवाला – दुःखान्तक
  • जिसे कष्ट या तकलीफ हो – दुःखित

वाक्यांश के लिए एक शब्द

  • ध्यान आकर्षित करनेवाला – ध्यानाकर्षक
  • ध्वनि रूप में प्रकट हुआ – ध्वनित
  • ध्वनि से युक्त – ध्वन्यात्मक
  • मनुष्य को खानेवाला – नरभक्षक, नरभक्षी
  • मनुष्य का संहार करनेवाला – नरसंहारक
  • नाटक का रचयिता – नाटककार
  • नाटक में अभिनय करनेवाला – नाटकीया
  • नाटक-संबंधी – नाटकीय
  • निंदा करनेवाला – निंदक
  • निंदा किए जाने योग्य – नींदनीय, निंदास्पद
  • नींद लानेवाला – निन्द्रकर, निंद्राकारक, निन्द्रच्छ्न्न
  • नींद से व्याकुल – निन्द्राकुल
  • सोया हुआ – निंद्राण, निद्रित, निद्रागस्त
  • जो नींद में हो या जो सो रहा हो – निंद्रायमाण
  • नियम को माननेवाला – नियमपरायण
  • नियम का निश्चयन करनेवाला – नियमनिर्धारक
  • नियमों से बँधा हुआ – नियमबद्ध
  • नियम का विरोध करनेवाला – नियमविरोधी
  • नियम द्वारा सम्मानित – नियमसम्मत
  • नियम के अनुकूल –नियमानुकूल
  • नियम के अनुरूप – नियमानुरूप
  • नियम का पालनकर्ता – नियमी
  • नियम बनानेवाला –नियामक
  • मांस न खानेवाला – निरूपत
  • किसी विषय का निरूपण करनेवाला जिसका निरूपण हो चुका है – निरूपित
  • निरूपण करने के योग्य – निरूप्य
  • बाहर आया हुआ – निर्गत
  • जिसमें कोई गुण न हो – निर्गुण
  • निर्गुण ईश्वर का भक्त – निर्गुणीया
  • निर्देश देनेवाला – दिर्देश्क
  • निर्देश के अनुसार – निर्देशानुसार
  • निवास करनेवाला – निवासी
  • निवास करने योग्य – निवास्य
  • निवेदन या प्रार्थना करनेवाला – निवेदक, प्रार्थी
  • निवेदन किया हुआ – निवेदित
  • प्रकल्पना किए जाने योग्य या निश्चित किए जाने योग्य – प्रकल्प्य
  • प्रकाशन के निमित – प्रकाशनार्थ
  • छपवाकर प्रकट किया हुआ – प्रकाशित
  • प्रकाश में लाए जाने योग्य या प्रकट करने योग्य – प्रकाश्य
  • प्रक्षेपण करनेवाला – प्रक्षेपक
  • फेंककर मारनेवाला अस्व – प्रक्षेपणास्त्र, प्रक्षेपास्य
  • प्रक्षेपण (फेंकना) योग्य – प्रक्षेपणीय, प्रक्षेप्य
  • प्रचलन किया हुआ – प्रचलित
  • प्रचार किया हुआ – प्रचारित
  • प्रजातंत्र व्यवस्था में विश्वास रखनेवाला – प्रजातंत्री
  • प्रजातंत्रवाद का समर्थक – प्रजातंत्रवादी, प्रजावादी
  • प्रजातंत्रवाद का अनुयायी – प्रजातांत्रिक
  • प्रणाम के योग्य – प्रणम्य
  • प्रेम करनेवाला – प्रणयी, प्रेमी
  • दान लेनेवाला – प्रतिग्राहक, प्रतिमाही
  • दान लेने योग्य – प्रतिग्राहा
  • प्रतिपादन करनेवाला – प्रतिपादक
  • जिसका प्रतिपादन हो चुका हो – प्रतिपादित
  • जिसका प्रतिपादन किया जाए – प्रतिपादय
  • प्रश्न के बदले में किया गया प्रश्न – प्रतिप्रश्न
  • प्रतिवेदन किया हुआ – प्रतिवेदित
  • प्रतिवेदन करनेवाला – प्रतिवेदी
  • स्थापित करने की क्रिया – प्रतिष्ठापन
  • जिसका प्रतिष्ठापन किया गया हो – प्रतिष्ठापित
  • इंद्रिय द्वारा तत्क्षण प्राप्त ज्ञान – प्रत्यक्ष-ज्ञान
  • साक्षात् देखनेवाला – प्रत्यक्षदर्शी
  • प्रत्यक्षवाद को माननेवाला – प्रत्यक्षवादी
  • इंद्रिय द्वारा ग्रहण किया हुआ – प्रत्यक्षीकृत
  • नेकी के बदले की गई नेकी – प्रत्युपकार
  • उपदेश के बदले दिया गया उपदेश – प्रत्युपदेश
  • प्रमाणित करनेवाला – प्रमाणकर्ता, प्रमापक
  • जिसे प्रमाण माना गया हो – प्रमाणभूत
  • प्रमाण द्वारा सिद्ध हुआ – प्रमाणित

FAQs

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होगा?

वह शब्द जो दिये गए वाक्यांश का पूर्ण भाव व्यक्त करता है, ऐसे शब्द को एक शब्द के रूप में लिखा जाता है |

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कैसे लिखे?

वाक्य के भाव को जानकर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखा जाता है | इस पोस्ट में दी गयी सूची को कठस्थ कर लेवे ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से सही उत्तर दे सके |

10 वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए?

दान लेने योग्य – प्रतिग्राहा
प्रतिपादन करनेवाला – प्रतिपादक
जिसका प्रतिपादन हो चुका हो – प्रतिपादित
जिसका प्रतिपादन किया जाए – प्रतिपादय
प्रश्न के बदले में किया गया प्रश्न – प्रतिप्रश्न
प्रतिवेदन किया हुआ – प्रतिवेदित
प्रतिवेदन करनेवाला – प्रतिवेदी
स्थापित करने की क्रिया – प्रतिष्ठापन
जिसका प्रतिष्ठापन किया गया हो – प्रतिष्ठापित
इंद्रिय द्वारा तत्क्षण प्राप्त ज्ञान – प्रत्यक्ष-ज्ञान

anek shabdon ke liye ek shabd

Leave a Comment