आसन्न कोण किसे कहते हैं? (Asan Kon Kise Kahate Hain)

यदि आप स्कूल के विद्यार्थी है तो आपके सामने यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आसन्न कोण किसे कहते हैं? (Asan Kon Kise Kahate Hain)

आज इस पोस्ट में आसन्न कोण की परिभाषा (adjacent angles definition), आसन्न कोण का फोटो व आसन्न कोण को विस्तार से सरल भाषा में समझाया गया है |

इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ने के बाद आप आसन्न कोण को अच्छी तरीके से समझ सकेंगे | परीक्षा में आने वाले आसन्न कोण से संबन्धित प्रश्न के उत्तर दे सकेंगे | इसका मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ |

Asan Kon Kise Kahate Hain

आसन्न कोण किसे कहते हैं? (Asan Kon Kise Kahate Hain)

आसन्न कोण कोण का ही एक प्रकार है | जब किसी एक रेखा पर एक अन्य रेखा खड़ी हो तो इस स्थिति में बनने वाले दोनों कोणों को आसन्न कोण कहते है |

आसन्न कोण हमेशा जोड़े में होते है अर्थात आसन्न कोण में दो कोण होते है जिनका योग हमेशा 180 डिग्री होता है |

आसन्न कोण की परिभाषा (Adjacent angles definition)

वे दो कोण जिनमें एक भुजा उभयनिष्ठ होता है तथा एक ही शीर्ष पर हो, इन्हें आसन्न कोण कहते है |

ऐसे दो कोंणो का युग्म जिनमे एक भुजा उभयनिष्ट हो इन्हें आसन्न कोण कहते है | आसन्न कोण हमेशा जोड़े के रूप में होते है जो एक दूसरे पर आश्रित होते है |

यह भी पढे- भविष्यत काल किसे कहते है?

आसन्न कोण का फोटो

आसन्न कोण का फोटो

यह भी पढे- उपग्रह किसे कहते है?

आसन्न कोण की उदाहरण सहित व्याख्या

आप पहले ऊपर बताए गए आसन्न कोण का फोटो देखिये | आसन्न कोण इस फोटो मेन एक AB रेखा है जिस पर एक अन्य रेखा CD खड़ी हुई है | जिसके कारण कोण X व कोण Y का निर्माण हो रहा है |

इन दोनों कोणों X व Y को आसन्न कोण कहते है | आसन्न कोण हमेशा दो होते है | एक अकेला कोण आसन्न कोण नहीं हो सकता है |

X कोण को कोण ADC तथा Y कोण को BDC भी लिख सकते है |

इन दोनों आसन्न कोण मेन CD भुजा उभयनिष्ठ भुजा है |

दोनों आसन्न कोण X व Y का योग हमेशा 180 डिग्री होता है | इससे स्पष्ट होता है कि आसन्न कोण में किसी एक कोण का मान दिया गया हो तो दूसरे कोण का मान निकाला जा सकता है | दिये गए कोण के मान को 180 से माइन्स कर दो, पूछे गए कोण का मान आ जाएगा |

मान लीजिये ऊपर दिये गए आसन्न कोण के फोटो में X कोण 120 डिग्री का है तो Y कोण का मान 180-120=60 डिग्री होगा |

इसी प्रकार यदि Y कोण का मान 60 डिग्री दिया हुआ हो तथा X कोण का मान निकालना है तो X कोण का मान 180-60=120 डिग्री होगा |

यह भी पढे- पर्वत किसे कहते है?

आसन्न कोण से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर

आसन कोण कितने डिग्री का होता है?

एक उभयनिष्ठ भुजा पर बनने वाले आसन्न कोण (कुल दो कोण) का योग 180 डिग्री होता है |

आसन कोणों का योग कितना होता है?

180 डिग्री |

आसन्न कोण में क्या उभयनिष्ठ नहीं होते है?

एक भुजा |

अंतिम दो शब्द

आज आपने इस पोस्ट में आसन्न कोण किसे कहते हैं? (Asan Kon Kise Kahate Hain) तथा आसन्न कोण की परिभाषा आदि प्र्श्नो के उत्तर सीखे है | इस पोस्ट में आसन्न कोण को सरल भाषा में समझाया गया है | आपको जरूर पसंद आया होगा |

Leave a Comment