क्या आप चतुर्थांश के बारें में जानना चाहते है यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में चतुर्थांश किसे कहते हैं? (chaturthansh kise kahate hain), चतुर्थांश क्या है, चतुर्थांश के प्रकार, चतुर्थांश का क्षेत्रफल का सूत्र, आदि के बारें में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है |

Table of Contents
चतुर्थांश किसे कहते हैं?
किसी द्विविमीय तल के ऊर्ध्वाधर में एक सीधी रेखा खींचने पर यह तल ऊपर की तरफ दो भागों में तथा नीचे की तरफ दो भागों में (कुल 4) बंट जाता है | इस चारों भागों को चतुर्थांश के नाम से जाना जाता है | चतुर्थांश को “Quadrant” और पाद भी कहा जाता है |
चतुर्थांश की परिभाषा- निर्देशांक तल को चार बराबर भागों में विभक्त होने के पश्चात बनने वाले चारों भागों को चतुर्थांश कहते है |
चतुर्थांश का चित्र ग्राफ सहित

ऊपर दिए गए चित्र को ध्यान से देखिये | यह चतुर्थांश का चित्र है जिसमें कुल 4 चतुर्थांश दिखाई दे रहे है | इसमें दो निर्देशांक अक्ष X व Y को चार भागों में विभजित कर रहा है यह चारों भाग चतुर्थांश कहलाते है | जिन्हें क्रमश:चतुर्थांश I, चतुर्थांश II, चतुर्थांश III, और चतुर्थांश IV कहा जाता है |
चतुर्थांश के प्रकार
चतुर्थांश चार प्रकार के होते है जो की निम्नलिखित है-
- चतुर्थांश I- इसमें निर्देशांक के चिन्ह (+, +) होते है |
- चतुर्थांश II – इसमें निर्देशांक के चिन्ह (-, +) होते है |
- चतुर्थांश III- इसमें निर्देशांक के चिन्ह (-, -) होते है |
- चतुर्थांश IV- इसमें निर्देशांक के चिन्ह (+, -) होते है |
यह भी पढे- प्राइम नंबर किसे कहते हैं?
FAQs
चतुर्थांश कितने प्रकार के होते है?
चतुर्थांश चार प्रकार के होते है |
कोटि किसे कहते हैं?
किसी बिंदु की x-अक्ष से दुरी को कोटि कहते हैं।
भुज किसे कहते हैं?
किसी बिंदु की y-अक्ष से दुरी को भुज कहते हैं।
किसे कहते हैं वाले प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए KiseKahateHain को विजिट करे |