क्या आप हार्ड कॉपी के बारे मे जानना चाहते है?
यदि हाँ तो आपको इस पोस्ट में हार्ड कॉपी किसे कहते है? (Hard Copy Kise Kahate Hain) के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है |
हार्ड कॉपी क्या है तथा हार्ड कॉपी कैसे बनाते है, के बारे में भी इस पोस्ट में बताया गया है |
आप इस पोस्ट को पढ़कर हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में अंतर के बारे में भी जान पायेंगे |

Table of Contents
- 1 हार्ड कॉपी किसे कहते है? (Hard Copy Kise Kahate Hain)
- 2 हार्ड कॉपी के उदाहरण
- 3 हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में अंतर
- 4 हार्ड कॉपी से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर
- 5 हार्ड कॉपी किसे कहते हैं?
- 6 हार्ड कॉपी कैसे बनाते है?
- 7 हार्ड कॉपी किसके द्वारा प्राप्त की जाती है?
- 8 हार्ड कॉपी शब्द से क्या तात्पर्य है?
- 9 कम्प्युटर में हार्ड कॉपी कौन प्रदान करता है?
- 10 हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में कौन बदलता है?
- 11 अंतिम दो लाइन
हार्ड कॉपी किसे कहते है? (Hard Copy Kise Kahate Hain)
किसी दस्तावेज़ का कागज पर प्रिंट होना उस दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी कहलाता है |
हम सभी जानते है कि तकनीकी युग में ज़्यादातर काम ऑनलाइन होते है | सभी लोग मोबाइल व कम्प्युटर पर काम करते है | परंतु कुछ जगह पर आपको दस्तावेजों की हार्ड कॉपी देनी होती है | जैसे किसी जॉब में चयन के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवानी पड़ती है |
बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के समय केवाईसी दस्तावेज़ जमा करवाने होता है | इसमें भी आपको एड्रैस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि की फोटोकॉपी करवाते हुए हार्ड कॉपी जमा करवानी पड़ती है |
अत: किसी दस्तावेज़ के भौतिक रूप को हार्ड कॉपी कहते है |
हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी दोनों अलग-अलग चीजे होती है |
किसी दस्तावेज़ की स्केनर के माध्यम से कम्प्युटर व मोबाइल में फोटो या पीडीएफ़ फ़ाइल को सॉफ्ट कॉपी कहते है |
जॉब के आवेदन के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जिसमें मार्क्सशीट, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की पीडीएफ़ फ़ाइल या फोटो अपलोड करनी पड़ती है |
मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र अथवा किसी अन्य दस्तावेज़ की फोटो या पीडीएफ़ फ़ाइल को उस दस्तावेज़ की सॉफ्ट कॉपी कहा जाता है | सॉफ्ट कॉपी के बारे में और अधिक यहाँ से पढे |
सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदला जा सकता है तथा हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदला जा सकता है |
यह भी पढे- एनएफ़टी किसे कहते है?
हार्ड कॉपी के उदाहरण
एक हार्ड कॉपी के निम्नलिखित उदाहरण है –
- मार्कशीट
- आधार कार्ड
- फोटोग्राफ
- किताबें
- न्यूज पेपर
- तस्वीरें
- प्रिंट किए हुए सभी दस्तावेज़
हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में अंतर
हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में निम्नलिखित अंतर होते है –
हार्ड कॉपी (Hard Copy) | सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) |
हार्ड कॉपी में कोई परिवर्तन या बदलाव नहीं किया जा सकता है | | सॉफ्ट कॉपी में बदलाव किया जा सकता है | |
किसी दस्तावेज़ की प्रिंट आउट कॉपी को हार्ड कॉपी कहते है | | किसी दस्तावेज़ की डिजिटल कॉपी को सॉफ्ट कॉपी कहते है | |
हार्ड कॉपी को पढ़ने के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है | | सॉफ्ट कॉपी को पढ़ने के लिए कम्प्युटर अथवा मोबाइल जैसे उपकरणो की जरूरत पड़ती है | |
हार्ड कॉपी को मनुष्य छू सकता है तथा उसे उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख सकता है | | सॉफ्ट कॉपी को मनुष्य नहीं छू सकता | इसे किसी उपकरण में सरंक्षित रखा जा सकता है | |
यह भी पढे- यूजर आईडी किसे कहते है ?
हार्ड कॉपी से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर
हार्ड कॉपी किसे कहते हैं?
किसी दस्तावेज़ का कागज पर प्रिंट होना उस दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी कहलाता है |
हार्ड कॉपी कैसे बनाते है?
सॉफ्ट कॉपी को कम्प्युटर से द्वारा प्रिंट आउट देने से प्रिंटर में लगे कागज पर छप जाता है | और इस प्रकार सॉफ्ट कॉपी से हार्ड कॉपी बनाई जाती है |
हार्ड कॉपी किसके द्वारा प्राप्त की जाती है?
सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदलने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता होती है | प्रिंटर के द्वारा कागज पर प्रिंट देकर हार्ड कॉपी प्राप्त की जाती है |
हार्ड कॉपी शब्द से क्या तात्पर्य है?
किसी दस्तावेज़ के भौतिक रूप को हार्ड कॉपी कहते है | प्रिंट आउट को भी हार्ड कॉपी कहा जाता है |
कम्प्युटर में हार्ड कॉपी कौन प्रदान करता है?
प्रिंटर |
हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में कौन बदलता है?
स्केनर |
अंतिम दो लाइन
आज आपने सीखा कि हार्ड कॉपी किसे कहते है? (Hard Copy Kise Kahate Hain)
इसके साथ ही हार्ड कॉपी के उदाहरण भी इस पोस्ट में बताए गए है | हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी को समझते हुए हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में पाये जाने वाले अंतर विस्तार से बताए गए है |
आपको यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी |