इन्दिरा बिन्दु किसे कहते हैं? (Indira Point)

क्या आपने इन्दिरा पॉइंट या इन्दिरा बिन्दु के बारे में सुना है यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में इन्दिरा बिन्दु किसे कहते हैं? (Indira Bindu Kise Kahate Hain), इंडिया पॉइंट क्या है? और इन्दिरा पॉइंट के बारे में मुख्य तथ्य के बारे में जानकारी मिलने वाली है | इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी पड़ेगी |

Indira Bindu Kise Kahate Hain

इन्दिरा बिन्दु किसे कहते हैं ? (Indira Bindu Kise Kahate Hain)

भारत के दक्षिणतम बिन्दु पर स्थित गाँव को इन्दिरा बिन्दु कहा जाता है | इन्दिरा बिन्दु से इन्दिरा पॉइंट के नाम से जाना जाता है |

इन्दिरा पॉइंट गाँव भारत के निकोबार द्वीप समूह के बड़े निकोबार द्वीप में लक्ष्मी नगर पंचायत के अधीन आता है |

पहले इसे पिग्मालायन बिंदु व पारसन का बिंदु के नाम से जाना जाता था परंतु दिनांक 1984 में इसका नाम बदलकर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम पर रख दिया गया | अब इसे इन्दिरा बिन्दु या इन्दिरा पॉइंट से नाम से जाना जाता है |

भारतीय सीमा की अंतिम बस्ती जिसे धनुषकोड़ी कहा जाता है, इन्दिरा पॉइंट से लगभग 4 किलोमीटर की दूर पर स्थित है |

इन्दिरा बिन्दु गाँव में बहुत ही कम लोग निवास करते है | वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहाँ केवल 27 लोग रहते है |

यह भी पढे- मार्शल योजना किसे कहते हैं?

इन्दिरा पॉइंट के बारे में मुख्य बातें

  • इन्दिरा पॉइंट में स्थित प्रकाश स्तम्भ का उदघाटन 30 अप्रैल 1972 में किया गया था |
  • इन्दिरा बिन्दु का नाम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया |
  • यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह राज्य के के निकोबार जिले के ग्रेट निकोबार तहसील के लक्ष्मीनगर पंचायत के अधीन स्थित एक गाँव है |
  • यह भारत का दक्षिणतम बिन्दु है |

यह भी पढे- सफ़ेद नागरी किसे कहते हैं ?  

FAQs

Leave a Comment