क्या आप जनसंचार के बारें मे जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट मे जनसंचार किसे कहते हैं? (Jansanchar Kise Kahate Hain) के बारें मे विस्तार से जानकारी मिलने वाली है |
यहाँ पर जनसंचार का अर्थ, जनसंचार की परिभाषा तथा जनसंचार के प्रकार बताए गए है |
इसके साथ ही जनसंचार के सभी माध्यम को विस्तृत में समझाया गया है |

Table of Contents
- 1 जनसंचार किसे कहते हैं? (Jansanchar Kise Kahate Hain)
- 2 जनसंचार के अन्य नाम
- 3 जनसंचार के माध्यम
- 4 जनसंचार की विशेषताएँ
- 5 जनसंचार की उपयोगिता
- 6 जनसंचार से संबन्धित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर
- 7 जनसंचार की परिभाषा बताइए?
- 8 जनसंचार का दूसरा नाम क्या है?
- 9 जनसंचार का क्या अर्थ है?
- 10 जनसंचार के प्रमुख माध्यम कौन कौन से है?
- 11 अंतिम दो लाइन
जनसंचार किसे कहते हैं? (Jansanchar Kise Kahate Hain)
जनसंचार दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, जन और संचार |
जन का अर्थ जनता या जन समुदाय से लिया गया है जिसका मतलब बहुत सारे लोगों से है | तथा आधुनिक युग में किन्हीं दो लोगों के बीच में होने वाली बातचीत को संचार कहा जाता है |
अत: जनसंचार का अर्थ जन समूह (जन समुदाय) के बीच संपर्क स्थापित करना होता है | इस समुदाय के मध्य सूचनाओं का आदान-प्रदान करना होता है |
जनसंचार को अँग्रेजी में मास कम्न्युनिकेशन (Mass Communication) भी कहा जाता है |
मास कम्न्युनिकेशन मे मास का अर्थ जनता/भीड़/एक बहुत बड़ी जनसंख्या से लिया गया है तथा कम्न्युनिकेशन का अर्थ बातचीत/वार्तालाप/सूचनाओं का आदान-प्रदान से लिया गया है |
अत: बहुत बड़े जन समुदाय (जनता) के मध्य होने वाले सूचनाओं के आदान-प्रदान को जनसंचार कहते है | यही जनसंचार की परिभाषा है |
जनसंचार के कोई प्रकार नहीं होते है | जनसंचार के माध्यम होते है जिसका विस्तृत वर्णन इस पोस्ट में दिया जा रहा है |
यह भी पढे- दालों का राजा किसे कहते हैं?
जनसंचार के अन्य नाम
जनसंचार को दूसरे नाम से भी जाना जाता है | जनसंचार के अन्य नाम इस प्रकार है-
- लोकसंपर्क
- जनसंपर्क
- मास कम्न्युनिकेशन
यह भी पढे- भाज्य संख्या किसे कहते है?
जनसंचार के माध्यम
पुराने जमाने में जनसंचार के माध्यम बहुत ही कम थे लेकिन आज के इस आधुनिक युग में जनसंचार के बहुत सारे माध्यम उपलब्ध है | यह विज्ञान एवं तकनीकी की देन से संभव हो पाया है |
पहले लोग चिठीयां लिखकर एक दूसरे से बात करते थे | लेकिन विज्ञान एवं आधुनिक तकनीकी के कारण आजकल लोग दूर बैठे रिश्तेदार से मोबाइल फोन तुरंत बात कर सकते है |
इसके अलावा अखबार, रेडियों, टेलीविज़न इत्यादि भी जनसंचार के अच्छे माध्यम बन चुके है |
वर्तमान में मोबाइल फोन, इंटरनेट आदि के द्वारा किसी भी न्यूज़ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तीव्रता से भेजा जा सकता है | तथा सभी कई लोगों को एक साथ भेजा जा रहा है |
वर्तमान में जनसंचार के माध्यम निम्नलिखित है –
- मीडिया (अखबार, किताबें, पत्रिकाएँ, सिनेमा, टीवी, रेडियों)
- मोबाइल फोन
- इंटरनेट (सोशल मीडिया, वैबसाइट, सोशल एप्लिकेशन)
मीडिया में सोशल मीडिया, प्रिंटिंग मीडिया दोनों शामिल है | सोशल एप्लिकेशन में व्हाट्सएप, यूट्यूब, फ़ेसबूक, इन्स्टाग्राम इत्यादि सम्मिलित है |
आधुनिक युग में इंटरनेट जनसंचार सबसे बड़ा माध्यम है |
यह भी पढे- रोली मोली किसे कहते हैं?
जनसंचार की विशेषताएँ
- जनसंचार के द्वारा सूचनाओ का प्रसारण त्वरित गति से होता है|
- जनसंचार के द्वारा एक बहुत बड़े जनसमूह में आपस में संबंध स्थापित किया जाता है |
- जनसंचार के सूचना पाने वाले जन समुदाय में लोगों की संख्या बहुत अधिक होती है |
- जनसंचार में सुचना देने वाले तथा सूचना प्राप्त करने वाले के मध्य प्रत्यक्ष सम्बन्ध नहीं होता है|
यह भी पढे- आरक्षित वन किसे कहते हैं?
जनसंचार की उपयोगिता
जनसंचार की मानव जीवन में बहुत उपयोगिताएँ है जिनकी सूची इस प्रकार है-
- जनसंचार के कारण मौसम से संबन्धित जानकारी मिलती है |
- देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनमत को तैयार करना जनसंचार के द्वारा ही संभव हो पाया है |
- सरकार द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्र्म व योजनाओं को देश के सभी लोगों तक पहुँचाने का कार्य जनसंचार के माध्यम से संभव हो पाया है |
- स्वास्थ्य व शिक्षा कार्यक्रमों की प्रचार-प्रसार हो रहा है |
- मनोरंजन का सबसे अच्छा श्रोत जनसंचार ही है |
- देश में आपदा व विपदा जैसे बाढ़, भूकंप तथा युद्ध जैसी स्थिति में जनता को सूचित करना तथा आवश्यक नीति को लोगो के मध्य प्रसारित करना |
यह भी पढे- मानक भाषा किसे कहते हैं?
जनसंचार से संबन्धित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न व उत्तर
जनसंचार की परिभाषा बताइए?
बहुत बड़े जन समुदाय (जनता) के मध्य होने वाले सूचनाओं के आदान-प्रदान को जनसंचार कहते है |
जनसंचार का दूसरा नाम क्या है?
लोकसंपर्क, जनसंपर्क तथा मास कम्न्युनिकेशन जनसंचार के दूसरे नाम है |
जनसंचार का क्या अर्थ है?
जनसंचार एक बड़े जन समुदाय में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है |
जनसंचार के प्रमुख माध्यम कौन कौन से है?
आधुनिक युग में इंटरनेट जनसंचार का मुख्य माध्यम है |
अंतिम दो लाइन
आप आपने इस पोस्ट में जनसंचार किसे कहते हैं? (Jansanchar Kise Kahate Hain) के बारे में विस्तार से जाना | साथ ही जनसंचार के प्रकार, जनसंचार के माध्यम व उपयोगिता के बारे में जानकारी हासिल की है | आपको जरूर पसंद आई होगी |