हम सभी जानते है कि ताजमहल आगरा में स्थित है लेकिन क्या आपको पता है मारवाड़ का ताजमहल किसे कहते हैं? (Marwar Ka Tajmahal Kise Kahate Hain)
यदि नहीं तो आज इस पोस्ट में मारवाड़ के ताजमहल के बारें में विस्तार से जानने को मिलने वाला है |

मारवाड़ का ताजमहल किसे कहते हैं? (Marwar Ka Tajmahal Kise Kahate Hain)
राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित जसवंत थड़ा को मारवाड़ का ताजमहल कहते है |
जसवंत थड़ा सफ़ेद संगमरमर बना हुआ एक खूबसूरत स्मारक है | संगमरमर से बना होने के कारण तथा खूबसूरत होने की वजह से जसवंत थड़ा को मारवाड़ का ताजमहल कहा जाने लगा | खूबसूरती के कारण कई पर्यटक जसवंत थड़ा को देखने के लिए आते है |
महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की नाम पर इस थड़े का नाम रखा गया जिसे जसवंत सिंह द्वितीय के पुत्र महाराजा सदर सिंह द्वारा सफ़ेद मार्बल (संगमरमर) से बनवाया गया था |
यह भी पढे-
राजस्थान का कानपुर किसे कहते हैं?