नेट साउंड किसे कहते हैं? (Net Sound Kise Kahate Hain)

क्या आपने नेट साउंड का नाम सुना है यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में नेट साउंड किसे कहते हैं? (Net Sound Kise Kahate Hain) के बारे में विस्तार से जानने को मिलने वाला है |

आखिर नेट साउंड क्या है और यह किस माध्यम से संबन्धित है? जानिए इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में |

नेट साउंड किसे कहते हैं? (Net Sound Kise Kahate Hain)

आप टीवी रोजाना देखते होंगे | आपने कभी नोटिस किया है कि कई बार टेलीविज़न में न्यूज़ में प्राकृतिक आवाजें भी सुनाई देती है | इस आवाजों को नेट साउंड कहा जाता है |

जब कोई टीवी रिपोर्टर किसी इलाके की खबर कवर करता है तब प्राकृतिक रूप से अपने आप आने वाली नेट साउंड भी रिकॉर्डिंग में शामिल हो जाती है | नेट साउंड टीवी में आने वाली खबर का स्वरूप तय करती है | यह आवाज़े अपने आप रेकॉर्ड हो जाती है |

टीवी रिपोर्ट खबर की रिकॉर्डिंग में वॉइस ओवर लिखते समय शॉट के अनुरूप कुछ आवाजों के लिए जगह छोड़ देता है ताकि साउंड की वजह खबर शानदार बन सके |

Net Sound Kise Kahate Hain

नेट साउंड का उदाहरण

जब किसी इलाके में लोग इकट्ठे होकर नारे बाजी करते है तब उस इलाके में खबर कवर करने वाला कैमरामेन व टीवी रिपोर्टर उन लोगों के नारे लगाने की आवाज भी रिकॉर्ड कर लेते है | और उस विडियो में वाइस ओवर देते समय लोगों द्वारा नारे लगाने की आवाज को भी शामिल कर लेते है | यह नारे लगाने की आवाज नेट साउंड का सबसे बढ़िया उदाहरण है |

यह भी पढे- समाजवादी कि बाइबल किसे कहते हैं?

FAQs

नेट साउंड किस मध्यम से संबन्धित है?

टेलीविज़न |

न्यूज में नेट साउंड क्यों आवश्यक है?

नेट साउंड न्यूज को प्रभावी बनाती है इसलिए नेट साउंड न्यूज में अतिआवश्यक है |

क्या नेट साउंड प्राकृतिक आवाज है?

हाँ |

Leave a Comment