पल्ली किसे कहते हैं? (Palli)

क्या आपने पल्ली का नाम सुना है यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट में पल्ली किसे कहते हैं (Palli Kise Kahate Hain) के बारे में काफी जानने को मिलने वाला है |

Palli Kise Kahate Hain

पल्ली किसे कहते हैं? (Palli Kise Kahate Hain)

जब गाँव में जनसंख्या बढ़ती जाती है तब उस गाँव के कुल लोग गाँव के बाहर स्थित खेतों में निवास करना शुरू कर देते है | इस प्रकार छोटी-छोटी बस्तियाँ बनती जाती है | हालांकि ये बस्तियाँ उसी गाँव का हिस्सा होती है परंतु इन छोटी-छोटी बस्तियों को पल्ली कहा जाता हैं |

एक पल्ली में बहुत ही कम घर स्थित होते है अत: लघुग्राम को पल्ली कहा जा सकता है |

पल्ली बस्तियों को स्थानीय नामों से भी जाना जाता है जो कि इस प्रकार है- पान्ना, नगला, पुरवा, ढाणी आदि |

पल्ली बस्तियाँ भारत के मध्य एवं निम्न गंगा के मैदान, छत्तीसगढ़, हिमालय की निचली घाटियों में अधिक पायी जाती है |

यह भी पढे- इन्दिरा बिन्दु किसे कहते हैं?

Leave a Comment