पातालपानी किसे कहते हैं?

क्या आप पातालपानी के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है | इस पोस्ट में पातालपानी किसे कहते हैं (Patalpani Kise Kahate Hain) पातालपानी व पालरपानी में क्या अंतर होता है, आदि के बारे में विस्तार से जानने को मिलने वाला है |

Patalpani Kise Kahate Hain

पातालपानी किसे कहते हैं? (Patalpani Kise Kahate Hain)

जिस प्रकार बरसात के पानी को पालरपानी कहा जाता है उसी प्रकार कुओं में से निकाले जाने वाले पानी को पातालपानी कहते है |

पातालपानी, पालरपानी एवं रेजाणीपानी तीनों पानी के अलग-अलग रूप है |

पातालपानी जलप्रपात (झरना)

पातालपानी के नाम से एक जलप्रपात भी है जो मध्यप्रदेश के इंदोर जिले की महू तहसील में स्थित है | यह जलप्रपात चोरल नदी पर बना हुआ है |

बारिश के दिनों में पातालपानी जलप्रपात के आसपास इतनी हरियाली हो जाती है कि लोग यहाँ घूमने के लिए आते रहते है इसलिए यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप से पहचाना जाने लगा है |

पातालपानी जलप्रपात में स्थित झरना लगभग 300 फीट ऊंचा है | तथा पौराणिक कथाओं में यह बताया जाता है कि इस झरने के निचले तल पर स्थित कुंड पाताल जितना गहरा है इसलिए इसे पातालपानी जलप्रपात कहते है |

FAQs

पालर पानी और पातालपानी के बीच का दूसरा रूप कौन सा है?

रेजाणीपानी |

पातालपानी जलप्रपात कौनसी नदी पर स्थित है?

चोरल नदी पर स्थित | 

पातालपानी कहाँ स्थित है?

पातालपानी मध्यप्रदेश के इंदोर जिले में स्थित है |

Leave a Comment