यदि आप स्पीनिंग जेनी के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में स्पीनिंग जेनी क्या है? स्पीनिंग जेनी किसे कहते हैं? (Spinning Jenny Kise Kahate hain) महिलाओं ने स्पीनिंग जेनी का विरोध क्यों किया? (Mahilaon ne spinning jenny ka virodh kyon kiya) आदि प्रश्नो के सही उत्तर मिलने वाले है |
मैंने यह स्पीनिंग जेनी को विस्तार से समझाया है | स्पीनिंग जेनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे |

Table of Contents
- 1 स्पीनिंग जेनी किसे कहते हैं? (Spinning Jenny Kise Kahate hain)
- 2 स्पीनिंग जेनी की फोटो (Spinning Jenny’s Photo)
- 3 महिलाओं ने स्पीनिंग जेनी का विरोध क्यों किया?
- 4 FAQs
- 5 स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब और किसने किया था?
- 6 स्पिनिंग जेनी के आविष्कार से कपड़ा उद्योग में क्या परिवर्तन आये?
- 7 कताई जेनी क्यों महत्वपूर्ण है?
- 8 स्पीनिंग जेनी क्या है?
- 9 अंतिम दो लाइन
स्पीनिंग जेनी किसे कहते हैं? (Spinning Jenny Kise Kahate hain)
स्पीनिंग जेनी सूत काटने की एक फ्रेम मशीन है जिसका प्रयोग धागों की कटाई और बुनाई में किया जाता है |
स्पीनिंग जेनी का आविष्कार जेम्स हरग्रीव्ज द्वारा वर्ष 1764 या 1765 में किया गया था | इस मशीन से एक साथ आठ धागे काटे जा सकते है |
इस मशीन मे एक पहिया होता है जिस पर एक हैंडल लगा होता है | हैंडल घूमाने पर पहिया धूमता है जिसकी सहायता से स्पीनिंग जेनी मशीन एक साथ कई सारे धागे काटना शुरू कर देती है |
स्पीनिंग जेनी की फोटो (Spinning Jenny’s Photo)
आपने स्पीनिंग जेनी फ्रेम मशीन की फोटो शायद ही देखी होगी | यदि नहीं तो स्पीनिंग जेनी की फोटो नीचे दी गयी है |

महिलाओं ने स्पीनिंग जेनी का विरोध क्यों किया?
स्पीनिंग जेनी मशीन के आविष्कार के पहले धागों की कटाई का कार्य मजदूरों द्वारा किया जाता था | एक कारखाने में कई सारे मजदूर धागों की कटाई का कार्य करते थे जिसमें महिलाएँ भी शामिल थी |
स्पीनिंग जेनी मशीन में लगे हुए पहिये को एक मजदूर ही घुमाकर स्पीडल को घुमा देता था और एक साथ कई धागों का निर्माण कार्य शुरू हो जाता था |
मजदूरों को ऐसा लगा कि स्पीनिंग जेनी मशीन की वजह से उनका रोजगार छीन जाएगा क्योंकि धागों की कटाई का जितना काम कई सारे मजदूरों द्वारा किया जाता था वह काम अब एक स्पीनिंग जेनी मशीन द्वारा किया जाने लगा था |
इसलिए मजदूरों एवं महिलाओं ने स्पीनिंग जेनी का विरोध करना शुरू कर दिया और कारखानों पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे |
मजदूर और महिलाएं यह चाहती थी कि किसी भी कारखाने में स्पीनिंग जेनी मशीन नहीं लगाई जाए |
FAQs
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब और किसने किया था?
स्पीनिंग जेनी का आविष्कार वर्ष 1764 या 1765 में र जेम्स हरग्रीव्ज नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था |
स्पिनिंग जेनी के आविष्कार से कपड़ा उद्योग में क्या परिवर्तन आये?
स्पीनिंग जेनी के आविष्कार के बाद कपड़ा उद्योग में धागा काटने का सम्पूर्ण कार्य इसी मशीन द्वारा किया जाने लगा जिसकी वजह से कारखानों में धागा काटने का कार्य करने वाले सभी मजदूरों का रोजगार छीन गया | इस प्रकार कपड़ा उद्योग में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हुई |
कताई जेनी क्यों महत्वपूर्ण है?
स्पीनिंग जेनी के द्वारा एक साथ आठ धागे की कटाई का कार्य होता था जो कि पहले कई सारे मजदूरों द्वारा किया जाता था | मजदूरों द्वारा धागा काटने में समय भी बहुत लगता था इसलिए कपड़ा उद्योग में स्पीनिंग जेनी के आने से कम समय में अधिक धागा कटाई का कार्य होने लगा |
स्पीनिंग जेनी क्या है?
स्पीनिंग जेनी एक प्रकार की मशीन है जिसमें धागा काटने का कार्य किया जाता है |
अंतिम दो लाइन
आज आपने स्पीनिंग जेनी मशीन के बारे में पढ़ा और जाना कि महिलाओं ने स्पीनिंग जेनी का विरोध क्यों किया? (Mahilaon ne spinning jenny ka virodh kyon kiya) | आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए |