स्वीट ड्रीम का मतलब सुहावने सपने, अच्छे सपने होता है |
आपको सुहावने सपने आए, आपको अच्छे सपने आए और अच्छी नींद आए आदि को अँग्रेजी में स्वीट ड्रीम कहते है |

आजकल स्वीट ड्रीम को बोलचाल की भाषा में काफी प्रयोग में लिया जाने लगा है | जब रात को हम अपने खास मित्र से बात करते है तो बातचीत खत्म करते समय स्वीट ड्रीम बोलते है | यहाँ पर भी स्वीट ड्रीम का मतलब (Sweet Dream Ka Matlab) अपने दोस्त को रात में अच्छे-अच्छे सपने आए और नींद अच्छे से आए की दुआ करते है |