क्या आप वोल्टेज के बारे मे जानना चाहते है? यदि हाँ तो आप इस पोस्ट में जान पायेंगे कि वोल्टेज किसे कहते है? (Voltage Kise Kahate Hain) वोल्टेज का नाम आपने घर में सुना ही होगा | घर की लाइट की रोशनी जब कम हो जाती है तो मम्मी-पापा बोलते है कि वोल्टेज कम हो गया | आज हम उसी वोल्टेज की बात करने वाले है |

वोल्टेज किसे कहते है? (Voltage Kise Kahate Hain)
सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि वोल्टेज लाइट से संबन्धित शब्द है | लाइट के तार के दोनों बिन्दुओं के मध्य विद्युत विभवों के अंतर को वोल्टेज कहा जाता है |
यह एक प्रकार का बल है जो इलेक्ट्रॉन को धक्का लगाने का काम करता है | इलेक्ट्रॉन के संचरण से करंट प्रवाहित होता है | अत: लाइट के सर्किट में इलेक्ट्रॉन को धक्का देने वाले बल को वोल्टेज कहते है | जिसके परिणामस्वरूप विधुत धारा प्रवाहित होती है |
किसी धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किया गया कार्य उन दोन बिन्दुओं का वोल्टेज कहलाता है | वोल्टेज का नियम है कि यह हमेशा अधिक से कम की और बहता है | हमारे घरों से आने वाली लाइट में 220-230 वोल्टेज होता है |
वोल्टेज को वोल्टमीटर से मापा जाता है | वोल्टेज का एसआई मात्रक वॉल्ट होता है | वॉल्ट को ‘V’ से दर्शाया जाता है | वोल्टेज को वोल्टमीटर से नापने पर वह वॉल्ट के रूप से रीडिंग देता है | जब वोलमीटर जितना ज्यादा वॉल्ट बताता है तो इसका मतलब यह होता है कि वोल्टेज बहुत ज्यादा है |
वोल्टेज को ईएमएफ़, वोल्टता व विभवान्तर के नाम से भी जाता है | ईएमएफ़ का फुल फॉर्म इलेक्ट्रो मोटिव फोर्स होता है |
यह भी पढे- पर्वत किसे कहते है?
वोल्टेज का सूत्र क्या होता है?
यह भौतिक विज्ञान का एक प्रश्न है कि वोल्टेज का सूत्र क्या होता है ? किसी विद्युत परिपथ (सर्किट) में वोल्टेज मापने के लिए नीचे दिये गए सूत्र का प्रयोग किया जाता है –
- V=w/q
- V=IR
- V=P/I
- V2=PR
वोल्टेज के प्रकार
वोल्टेज दो प्रकार का होता है-
- एसी वोल्टेज
- डीसी वोल्टेज
एसी वोल्टेज
वह वोल्टेज जिसकी दिशा समय के साथ बदलती रहती है अथवा परिवर्तित होती रहती है उसे एसी वोल्टेज कहते है | इसे प्रत्यावर्ती वोल्टेज के नाम से भी जाना जाता है |
एसी वोल्टेज क जरनेटर से उत्पन्न किया जाता है |
डीसी वोल्टेज
वह वोल्टेज जिसकी दिशा समय के साथ स्थिर रहती है उसे डीसी वोल्टेज कहते है | इसे दिष्ट वोल्टेज के नाम से भी जाना जाता है |
डीसी वोल्टेज को बैटरी से उत्पन्न किया जाता है |
वोल्टेज और वॉल्ट में अंतर
वोल्टेज व वॉल्ट दोनों अलग-अलग चीजे है | वोल्टेज व वॉल्ट में पाये जाने वाले अंतर निम्नलिखित है-
- वोल्टेज एक बल है जबकि वॉल्ट एक इकाई है |
- वॉल्ट वोल्टेज मापने का मात्रक है जबकि वोल्टेज इलेक्ट्रॉन को धक्का वाला एक बल है |
- वोल्टेज को मापा का सकता है जबकि वॉल्ट खुद मापने की इकाई होने के कारण इसे मापने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता |
यह भी पढे- दक्षिण भारत की गंगा किसे कहते है?
करंट व वोल्टेज में अंतर
करंट एवं वोल्टेज दोनों ही लाइट से संबन्धित नाम है | करंट व वोल्टेज एक दूसरे से अलग होते है | इन दोनों में निम्नलिखित अंतर है-
- करंट को विज्ञान की भाषा में विधुत धारा कहते है जबकि वोल्टेज को विभवान्तर कहते है |
- आवेश प्रवाह की दर को विधुत धारा (करंट) कहते है जबकि वोल्टेज की वजह से परिपथ में विधुत धारा का प्रवाह होता है |
- करंट व वोल्टेज एक दूसरे से जुड़े हुए है | वोल्टेज के बिना करंट काम नहीं कर सकता |
- करंट का एसआई मात्रक एम्पियर है जबकि वोल्टेज का एसआई मात्रक वॉल्ट है |
- करंट के एसआई मात्रक को A लिखा जाता है जबकि वोल्टेज के एसआई मात्रक को V लिखा जाता है |
- करंट को अमिटर के द्वारा मापा जाता है जबकि वोल्टेज को वोल्टमीटर के द्वारा मापा जाता है |
परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्व प्रश्न
वॉल्ट का मात्रक क्या है?
वॉल्ट का मात्रक ‘V’ है |
वोल्टेज का क्या काम है?
वोल्टेज इलेक्ट्रॉन को धक्का देने का काम करता है ताकि विधयुत धारा का प्रवाह हो |
वोल्टेज का सूत्र क्या है ?
V=IR व V=W/Q
वॉल्ट किसका मात्रक है?
वॉल्ट वोल्टेज का एसआई मात्रक है |
अंतिम दो शब्द
आज इस पोस्ट में आपने वोल्टेज किसे कहते है? (Voltage Kise Kahate Hain) प्रश्न का सही उत्तर जाना है | इसके साथ ही वोल्टेज का सूत्र, वोल्टेज को मापने का यंत्र के बारे में इस पोस्ट में विस्तृत में लिखा गया है | आपको जरूर पसंद आया होगा |